UP Flood: लगातार हो रही बारिश के (Heavy Rainfall) बाद वाराणसी में गंगा (Ganga) का जलस्तर भी बढ़ गया है, इसकी वजह से शहर की गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वाराणसी (Varanasi) में गंगा (Ganga) का जलस्तर 1978 की बाढ़ के बाद... इस बार रिकॉर्ड ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है। यहां अस्सी घाट, दशाश्वमेध और शीतला घाट पर पानी सीढ़ियां पार कर सड़क तक पहुंच चुका है।बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।
#upflood #FloodinVaranasi #VaranasiGangaGhatFlood #BanarasGhatFlood #KashiGhatFlood #SamneghatFloodBanaras #FloodinBanaras #FloodinKashi #FloodinVns #FloodSituationinVaranasi #riverganga